Jabalpur News: शंकर नगर में हत्या को लेकर आक्रोश, पुलिस को 48 घंटे में आरोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम
Jabalpur News: Outrage over murder in Shankar Nagar, ultimatum to police to arrest the accused within 48 hours

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके में 58 वर्षीय भैयाजी यादव की हत्या के मामले में आक्रोश परिजनों व क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया।
परिजनों ने पुलिस को 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। इधर, पुलिस का कहना है कि जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं। जिसके आधार पर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती करमेता में रहने वाला 58 वर्षीय भैयाजी यादव रोजाना की तरह बुधवार को सुबह 11 बजे भैंस चराने के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद शाम को किसी राहगीर ने उसके बेटे को फोन पर सूचना दी थी कि तुम्हारे पिता घायल अवस्था में शंकर नगर के पास सड़क के किनारे पड़े हैं।
तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और भैया जी यादव को पहले उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में प्रारंभिक परीक्षण के उपरांत इस मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना लगते ही पुलिस भी पहुंच गई थी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -